मुंबई : म्हाडा फ्लैटों का बढ़ा क्रेज, 8,984 फ्लैट के लिए 1.48 लाख आवेदन

मुंबई : म्हाडा फ्लैटों का बढ़ा क्रेज, 8,984 फ्लैट के लिए 1.48 लाख आवेदन

मुंबई : कोकण बोर्ड की तरफ से 8,984 फ्लैटों की अगले महीने निकाली जाने वाली लॉटरी को लेकर फ्लैट खरीददरों में भारी क्रेज देखने को मिल रहा है। कल आवेदन भरने की आखिरी तारीख है उससे पहले एक फ्लैट के लिए 16 खरीददारों ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। 24 अगस्त दोपहर 12 बजे से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरु हुई थी। कोंकण बोर्ड के ड्रा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6,180 फ्लैट उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें से 624 फ्लैट शिरढोण (कल्याण, जिला ठाणे) 586 फ्लैट खोणी (कल्याण, जिला ठाणे), सर्वे नंबर 162 खोणी 2016 फ्लैट (कल्याण, जिला ठाणे) में हैं। सर्वें क्रमांक 13 भंडारली जिला ठाणे में 1769 फ्लैट, गोठेघर ठाणे में 1185 फ्लैट ड्रॉ में शामिल हैं। म्हाडा के अनुसार, आवेदन के लिए कल आखिरी तारीख तारीख है। अब तक 1,48,634 फार्म बिके हैं। उनमें से 1,21,361 रजिस्टर्ड किए गए हैं।1,10,563 लोगों ने आवेदन के साथ ईएमडी भी भर दिया है। मुंबई में घरों की कीमत आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई है। सस्ता घर उपलब्ध कराने वाली म्हाडा एकमात्र एजेंसी होने के कारण उसके फ्लैट खरीदने के लिए लोगों में क्रेज बढ़ा है। हाल के वर्षों में म्हाडा ने अपने घरों की क्वालिटी में सुधार किया है जिससे म्हाडा फ्लैटों की तरफ लोगों का आकर्षण बढ़ा है। कम कीमत के कारण लोग मुंबई से बाहर जाकर घर खरीद रहे हैं।


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week