ठाणे : रेतीबंदर में रेलवे लाइन पार करते समय 50 लोगों की मौत के लिए मध्य रेलवे जिम्मेदार : जितेंद्र आव्हाड

ठाणे : रेतीबंदर में रेलवे लाइन पार करते समय 50 लोगों की मौत के लिए मध्य रेलवे जिम्मेदार : जितेंद्र आव्हाड

ठाणे  : कलवा रेतीबंदर में एफओबी (पैदल पुल) के मामले में रेलवे द्वारा निभाई जा रही भूमिका गैर जिम्मेदाराना है। रेलवे और संबंधित विभाग एमआरवीसी के इस लापरवाही  भरी कार्यप्रणाली के कारण अब तक करीब 50 लोगों से भी अधिक की जान जा चुकी है। ऐसे में तत्काल मध्य रेलवे का एमआरवीसी एफओबी के निर्माण कार्य को शुरू करें। अन्यथा एनसीपी पांचवें-छठे मार्ग का काम नहीं करने देगी। उक्त चेतावनी राज्य के गृहनिर्माण मंत्री डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने दी।
उन्होंने ठाणे में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मध्य रेलवे और एमआरवीसी विभाग पर उक्त आरोप लगाते हुए कहा कि एफओबी का भूमिपूजन वर्ष 2017 में किया गया था और अब पांच साल बीत चुके है। लेकिन, अब तक इस प्रस्तावित पादचारी पुल का काम अभी शुरू नहीं हुआ है। जिसके चलते हादसों में कई जानें जा रही है। इसके खिलाफ गृह निर्माण मंत्री आव्हाड ने आक्रामक रुख अपनाया है।उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में रेतीबंदर में रेलवे लाइन पार करते समय 50 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके लिए मध्य रेलवे जिम्मेदार हैं। इसलिए यदि तत्काल एफओबी के निर्माण का कार्य तत्काल शुरू होना चाहिए।  
वहीं इस संदर्भ में मध्य रेलवे की तरफ ट्वीट में कहा गया है कि पांचवें और छठे रेल लाइन का काम करने और अलॉयमेन्ट में बदलाव होने के कारण कामों में देरी हुआ है और इस संदर्भ में ठाणे महानगरपालिका के साथ भी बातचीत चल रही है। रेलवे प्रशासन के इस ट्वीट के संदर्भ में पूछे जाने पर आव्हाड ने रेलवे की ओर से किए गए ट्वीट को सौ फीसदी झूठ करार दिया है। उन्होंने कहा कि अलॉय मेन्ट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है,  इसलिए हम एक बार फिर दावा कर रहे हैं कि रेतीबंदर क्षेत्र में हादसों में 50 लोगों की मौत हुई है। इसके लिए सेंट्रल रेलवे और एमआरवीसी जिम्मेदार हैं। आव्हाड ने कहा कि बताया जा रहा है कि चर्चा चल रही है। क्या पिछले पांच साल से चर्चा शुरू हो गई है? साथ ही आव्हाड ने आंदोलन की भी चेतावनी दी।



लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week