कोरोना काल में साइबर ठगों ने इनाम का प्रलोभन देकर डॉक्टर को ठगा

कोरोना काल में साइबर ठगों ने इनाम का प्रलोभन देकर डॉक्टर को ठगा

मुंबई : कोरोना काल में जहां हर तरफ लोग डॉक्टर की सेवाओं के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं साइबर ठग डॉक्टरों को भी ठगने से बाज नहीं आ रहे। दक्षिण मुंबई के मलाबार हिल इलाके में ६१ वर्षीय एक बुजुर्ग डॉक्टर साइबर ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने डॉक्टर को एक नई एसयूवी गाड़ी मुफ्त में देने का लालच दिया और उनसे डेढ़ लाख रुपए ठग लिया। मलाबार पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, डॉक्टर सुरेश (बदला हुआ नाम) को उनके मोबाइल पर एक नामी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी की तरफ से एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि उन्होंने लकी ड्रॉ में महिंद्रा कंपनी की एसयूवी ५०० गाड़ी जीती है। गाड़ी को लेने के लिए मैसेज पर दिए गए नंबर पर संपर्क करें। सुरेश ने मेसैज में दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो सामने वाले ने खुद का नाम संजय बताया और कहा कि उन्होंने लकी ड्रॉ में सचमुच गाड़ी जीती है और गाड़ी को अपने नाम पर करने के लिए उन्हें कुछ फीस भरनी होगी। संजय की बातों पर डॉक्टर सुरेश को विश्वास नहीं हुआ लेकिन संजय ने उन्हें अपनी बातों में फंसा लिया। संजय ने उन्हें ६,५०० रुपए प्रोसेसिंग फीस के तौर पर भरने के लिए कहा। सुरेश ने गूगल पे के माध्यम से ६,५०० रुपए भर दिया। इसके बाद उसने विभिन्न कारणों का हवाला देकर उनसे करीब ८० हजार रुपए ले लिया। दो दिन बाद फिर उसने सुरेश को फोन किया और कहा कि आरबीआई चार्ज और ट्रांसफर करने के लिए १ लाख रुपए और चाहिए। गाड़ी मिलने की खुशी में डॉक्टर ने यह रकम भी दे डाली। इतनी रकम भरने के बाद भी जब गाड़ी नहीं मिली तो सुरेश ने फोन किया। संजय ने बताया कि एक आखिरी बार उन्हें ९६ हजार रुपए भरने पड़ेंगे। यह सुनकर डॉक्टर को ठगी होने का एहसास हुआ और उन्होंने मलाबार पुलिस का रुख किया। साइबर ठग ने डॉक्टर से एक लाख, ४५ हजार, ३४७ रुपए ठग लिए। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।



लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week