पूरे ५ वर्ष टिकेगी महाविकास आघाड़ी सरकार! - शरद पवार

पूरे ५ वर्ष टिकेगी महाविकास आघाड़ी सरकार! - शरद पवार

मुंबई, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक साथ काम करेंगे, यह किसी को भी नहीं लगा होगा लेकिन हमने कर दिखाया है। महाराष्ट्र में हमने अलग-अलग विचारधारावाली पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाई है। हमारे द्वारा दिया गया विकल्प लोगों ने स्वीकार किया है। तीनों पार्टियां इस विकल्प के बंधन में उचित तरीके से कदम बढ़ा रही हैं। यह सरकार बेहतर काम कर रही है। महाविकास आघाड़ी की सरकार टिकेगी और अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। केवल ५ वर्ष ही नहीं बल्कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी तीनों पार्टियां साथ मिलकर पूरे जोश के साथ काम करके सामान्य जनता का प्रतिनिधित्व देश और राज्य में करेंगी, ऐसा बड़ा बयान राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने दिया है।
शरद पवार कल मुंबई में आयोजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के २२ वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। पवार ने कहा कि देश में कई लोगों ने कई पार्टियों का गठन किया। वर्ष १९७७ में जनता पार्टी का प्रयोग किया गया लेकिन २ वर्ष में ही वह प्रयोग खत्म हो गया। ऐसी कई पार्टियां आर्इं लेकिन राकांपा ने अपने २२ वर्ष पूरे किए। सहयोगियों की मेहनत और जनता से प्रेम के कारण आज हम यहां तक पहुंचे हैं। जनता का विश्वास जीतने में हम सफल हुए हैं। कभी हम सत्ता में थे तो कभी नहीं थे, लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं होता है। लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए सत्ता महत्वपूर्ण होती है, लेकिन उसके कारण नेतृत्व की दूरियां निर्माण होती हैं। यह मेरे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसका शत-प्रतिशत श्रेय साथ खड़े रहनेवाले आमजनों को जाता है।


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week