ओमायक्रॉन मरीजों के संपर्क में आए सभी ३१४ लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

ओमायक्रॉन मरीजों के संपर्क में आए सभी ३१४ लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

मुंबई,  विदेशों से मुंबई आने के बाद कोरोना से संक्रमित पाए गए २९ यात्रियों के संपर्क में आए सभी ३१४ लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, जो मुंबईकरों के लिए राहत भरी खबर है। वहीं २९ में से ११ लोगों के जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि विदेशों से लौटने के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में से दो में नए वैरिएंट ओमायक्रॉन की पुष्टि हुई है। हालांकि इनके संपर्क में आए लोगों की हुई जांच में सभी का रिपोर्ट निगेटिव आई है।
ओमायक्रॉन को गंभीरता से लेते हुए मनपा का स्वास्थ्य विभाग और सतर्क को गया है। ओमायक्रान प्रभावित हाई रिस्क देशों से मुंबई में आने वाले यात्रियों को मनपा तलाश रही है। इसके साथ ही सभी का कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही है, उनके नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब में भेजा जा रहा है। बता दें कि मनपा के अंधेरी मरोल स्थित सेवन हिल्स अस्पताल में २५० बेड की व्यवस्था उन मरीजों के लिए की गई है, जो तलाशी अभियान में कोरोना और ओमायक्रॉन से संक्रमित पाए जाएंगे। इसके अलावा ब्रीच वैंâडी और मुंबई अस्पताल में भी दस-दस बेड तैयार रखे गए हैं। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकाणी ने कहा कि ओमायक्रॉन के दोनों मरीजों में कोई लक्षण नहीं पाया गया और वे स्वस्थ हैं।


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week