मुंबई : ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा और गेमिंग में शामिल व्यापारिक समूह पर इनकम टैक्‍स की छापेमारी, 600 करोड़ रुपए की 'नकदी' का पता चला

मुंबई : ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा और गेमिंग में शामिल व्यापारिक समूह पर इनकम टैक्‍स की छापेमारी, 600 करोड़ रुपए की 'नकदी' का पता चला

मुंबई : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने शुक्रवार को कहा कि आयकर विभाग ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी औरगेमिंग में शामिल मुंबई के एक व्यापारिक समूह पर छापेमारी के बाद 600 करोड़ रुपए ‘नकदी’ का पता लगाया है. आयकर विभाग की शुरुआती जांच में पिछले छह महीने में 600 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी का खुलासा हुआ है.

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एक बयान में कहा कि 15 फरवरी को मुंबई, दिल्ली, सूरत, जयपुर, पुणे और कोलकाता स्थित 29 परिसरों में छापेमारी की गई। समूह गुप्त तरीके से काम कर रहा था और उसने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अपने संचालन और आय को छुपाया था. बयान में कहा गया है, ‘शुरुआती जांच में पिछले छह महीने में

600 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी का खुलासा हुआ है.’ कर विभाग की नीति बनाने वाली संस्था ने कहा, ‘अब तक 550 करोड़ रुपए से अधिक की सूचीबद्ध प्रतिभूतियां और 30 बैंक खाते अस्थायी रूप से कुर्क किए जा चुके हैं.’ इसमें कहा गया है कि 3.08 करोड़ रुपए की नकदी (विदेशी मुद्रा सहित) और 81 लाख रुपए के आभूषण भी जब्त किए गए हैं. 


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week