मुंबई महानगर में पानी की किल्लत

मुंबई महानगर में पानी की किल्लत

मुंबई : महानगर को पानी आपूर्ति करने वाली झीलों में पिछले 3 साल में सबसे कम पानी जमा हुआ है। पिछले साल के मुकाबले 6.63 प्रतिशत कम पानी झीलों में आया है। इससे बीएमसी की चिंता बढ़ गई है। जुलाई के दूसरे सप्ताह में अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन झीलों के इलाकों में अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है। 

गौरतलब है कि झीलों में 7 जुलाई को 2,66,848 एमएलडी पानी था, जो कुल क्षमता का 18.44 प्रतिशत है। यह सप्ताहभर बाद घट कर 2,51,119 एमएलडी रह गया। जलस्तर में 1.09 प्रतिशत गिरावट आई है। सातों झीलों मोदक सागर, तानसा, अपर वैतरणा, मध्य वैतरणा, तुलसी, विहार, भातसा में 14 जुलाई की सुबह 6 बजे तक 2,51,119 एमएलडी स्टॉक था।

वहीं, 2020 में इसी दौरान 3,47,123 एमएलडी पानी था, जो कुल क्षमता का 23.98 प्रतिशत था। 2019 में 6,79,932 एमएलडी पानी था, जो कुल क्षमता का 46.98 प्रतिशत था। बता दें कि मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली सातों झीलों से प्रतिदिन 3,850 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाती है।



लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week