पुलिस के सामने किरीट सोमैया पर हमला, चंद्रकांत पाटिल ने कहा केरल या बंगाल बन जाएगा महाराष्ट्र...

पुलिस के सामने किरीट सोमैया पर हमला, चंद्रकांत पाटिल ने कहा केरल या बंगाल बन जाएगा महाराष्ट्र...

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हमला हुआ है. इसे लेकर महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि क्या सरकार महाराष्ट्र में केरल या बंगाल जैसी स्थिति बनाना चाहती है? महाराष्ट्र में इन दिनों सियासी माहौल गरमाया हुआ है. पिछले दो दिनों में बीजेपी के दो नेताओं पर हमले की खबर सामने आई है. इसे लेकर महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने सत्ताधारी शिवसेना पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि क्या सरकार महाराष्ट्र में केरल या बंगाल जैसी स्थिति बनाना चाहती है?

चंद्रकांत पाटिल ने कहा, बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हमला उन्हें मारने का प्रयास नहीं था? यह घटना थाना परिसर में हुई. अब एमवीए सरकार पुलिस के सामने हिंसा का प्रचार कर रही है. क्या आप महाराष्ट्र में केरल या बंगाल जैसी स्थिति बनाना चाहते हैं?' उन्होंने आगे कहा, 'एक दिन पहले मोहित कंबोज पर भी हमला हुआ था. अगर सरकार, प्रशासन और पुलिस की मदद से कानून-व्यवस्था की स्थिति को खराब कर देगी, तो बीजेपी उसी तरह से जवाबी कार्रवाई करेगी. हमारे कार्यकर्ता चुप नहीं रहेंगे'

बता दें कि बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया जब शनिवार रात मुंबई में खार पुलिस थाने से लौट रहे थे, तब उनकी एसयूवी पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जूते और पानी की बोतलें फेंकीं. सोमैया निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने पुलिस थाने गए थे. बीजेपी नेता ने ट्वीट कर जानकारी दी कि शिवसेना के गुंडों द्वारा किए गए हमले में वो घायल हो गए हैं. सोमैया ने इस घटना के बाबत बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अलावा एक दिन पहले बीजेपी नेता मोहित कंबोज पर भी हमला हुआ था. उन्होंने ट्वीट कर बताया, 'मैं एक शादी में शामिल होने गया था. घर लौटते समय मेरा वाहन कलानगर इलाके में रोड सिग्नल पर रुक गया. अचानक सैकड़ों की भीड़ ने मेरे वाहन पर हमला कर दिया और उसके शीशे तोड़ दिए. दरवाजे के हैंडल भी टूट गए हैं.'


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week