महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका, 30 से ज्यादा पार्षद NCP में हुए शामिल

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका, 30 से ज्यादा पार्षद NCP में हुए शामिल

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने कहा कि उत्तरी महाराष्ट्र, जलगांव जिले के भुसावल, सावदा और फैजपुर नगर निकायों के कम से कम 32 बीजेपी पार्षद शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हो गए। उन्होंने आगे कहा कि पार्षदों ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मौजूदगी में एनसीपी ज्वाइन किए।
माना जाता है कि ये पार्षद खड़से के समर्थक थे, जिन्होंने खुद पिछले अक्टूबर में बीजेपी छोड़ दी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। खडसे ने इस मौके पर कहा, 'यह तो सिर्फ ट्रेलर है। जिले में बीजेपी का एक बड़ा तबका राकांपा में शामिल हो जाएगा।' 32 में 21 पार्षद भुसावल नगर परिषद से हैं।
इसके अलावा आठ सावदा और तीन फैजपुर नगर पालिका से हैं। इससे पहले भुसावल नगर परिषद के छह पार्षद राकांपा में शामिल हुए थे। इसलिए अब तक कुल 27 पार्षद पार्टी में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी छोड़कर राकांपा में शामिल होने वालों में कुछ नगर पंचायत सदस्य भी शामिल हैं।


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week