सेक्स वर्कर्स का पैसा भी खा गई महाविकास आघाड़ी सरकार: देवेंद्र फडणवीस

सेक्स वर्कर्स का पैसा भी खा गई महाविकास आघाड़ी सरकार: देवेंद्र फडणवीस

मुंबई : पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास आघाड़ी सरकार पर सेक्स वर्कर्स का पैसा खाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को विधानसभा के सदन में उठाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। देवेंद्र फडणवीस सोमवार को गढ़चिरोली जिले में भाजपा की ओर से आयोजित जनआक्रोश सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कोरोना कालखंड में राज्य सरकार ने महाराष्ट्र की जनता को कोई मदद नहीं की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्य सरकारों को गरीब प्रवर्ग के लोगों को मदद करने का निर्देश दिया था। इसके बाद राज्य सरकार ने नांदेड़ जिले में सेक्स वर्कर्स को मदद करने के लिए सरकारी अनुदान भेजा था। बाद में पता चला कि अनुदान की यह रकम सेक्स वर्कर्स के नाम पर महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकर्ताओं ने ही आपस में बांट लिया था। इस मामले को विधानसभा में पेश करने पर भी कोई न्याय नहीं मिल सका। सेक्स वर्कर्स को मिलने वाली मदद का पैसा खाने वाली इस सरकार से मदद की अपेक्षा ही नहीं की जा सकती है।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जब भी हम लोग इस सरकार के बारे में बात करते हैं तो इन्हें लगता है, अब जाना पड़ेगा, इसलिए लूट जोरों से शुरू कर देते हैं। इसे देखते हुए वर्ष 2024 में महाराष्ट्र में जनता इस सरकार को हटाएगी और भाजपा की बहुमत की सरकार लाने वाली है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई नगर निगम के स्थाई समिति के अध्यक्ष 400 करोड़ रुपये का घोटाला कर कहते हैं कि यह तो सिर्फ 10 फीसदी है, बाकी 90 फीसदी कहीं और दे दिया। यह 90 फीसदी रकम कहां पहुंची, यह राज्य की जनता जानती है। राज्य सरकार में सिर्फ लूट शुरू है, धान किसानों को अनुदान तक नहीं मिल रहा है। मौके पर पूर्व वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रशेखर बावनकुले और अशोक नेते आदि उपस्थित थे।


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week