महाराष्ट्र के पालघर के गांव में ड्रोन से टीके की आपूर्ति
पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिला प्रशासन ने प्रयोग के तौर पर ऊबड़-खाबड़ सड़कों वाले एक सुदूर गांव में ड्रोन के जरिये कोविड-19 टीकों की आपूर्ति की। जिला अधिकारी डॉ. माणिक गुरसाल ने शनिवार को यह जानकारी दी। गुरसाल ने बताया कि 300 टीकों की एक खेप ड्रोन के जरिये जौहर से जाप गांव पहुंचाई गई। दोनों जगहों के बीच की दूरी 20 किलोमीटर के आसपास है। टीके की आपूर्ति में वैसे तो 40 मिनट से अधिक समय लग सकता था। लेकिन ड्रोन के इस्तेमाल से यह काम महज नौ मिनट में पूरा कर लिया गया। संभवत: यह राज्य में अपनी तरह का पहला प्रयोग है। इसमें ड्रोन निर्माता निजी कंपनी से भरपूर सहयोग मिला।
गुरसाल ने दावा किया कि ड्रोन विमान आने वाले दिनों में टीकाकरण अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे। इनकी मदद से उन ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से वैक्सीन की आपूर्ति की जा सकेगी, जहां बसे लोगों को शहरों में स्थित टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।