संजय राउत ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंध बेहतर

संजय राउत ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंध बेहतर

मुंबई : शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने गुरुवार को एक बार फिर दावा किया है कि महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार अपने 5 साल के कार्यकाल को पूरा करेगी. शिवसेना के बीजेपी के साथ सरकार बनाने की संभावना से इनकार करते हुए संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवसेना और उद्धव ठाकरे के बेहतर संबंध हैं. इसके साथ ही साथ शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दिल्ली आए थे तो उस वक्त महाराष्ट्र के विकास के साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वन टू वन मुलाकात हुई थ. लेकिन इस मुलाकात के कोई राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए.

उन्‍होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के बड़े नेता हैं और शिवसेना उनका सम्मान करती है. साथ ही साथ पीएम नरेंद्र मोदी के शिवसेना और उद्धव ठाकरे से व्यक्तिगत और पुराने संबंध हैं. कोरोना वैक्‍सीन के टीकाकरण के मुद्दे पर संजय राउत का कहना है कि महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया बेहतर तरीके से चल रही है. जो कुछ भी कमी है उस पर केंद्र सरकार को अभिभावक के तौर पर ध्यान देना चाहिए और उस कमी को पूरा करना चाहिए. इसके साथ ही साथ संजय राउत में छोटे और गरीब राज्यों को वैक्सीनेशन को लेकर अधिक से अधिक मदद देने की मांग की. संजय राउत का कहना है कि केंद्र सरकार को वैक्सीनेशन प्रक्रिया में बीजेपी शासित राज्य और गैर बीजेपी शासित राज्य के बीच भेदभाव नहीं करना चाहिए.



लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week