कल्पतरु क्रेडिट सोसायटी के चेयरमैन को अंडरवर्ल्ड डॉन सुरेश पुजारी ने दी धमकी, एक करोड़ का मांगा हफ्ता
कल्पतरु क्रेडिट सोसायटी के चेयरमैन को अंडरवर्ल्ड डॉन सुरेश पुजारी ने दी धमकी, एक करोड़ का मांगा हफ्ता
उल्हासनगर : उल्हासनगर में कुछ लोगों के लिए एक क्रेडिट सोसायटी से लिया गया कर्ज भारी पड़ गया। उन्हें वह कर्ज सोसायटी को वापस न करना पड़े, इसके लिए उन्होंने एक अंडरवर्ल्ड डॉन से संपर्क किया। यह डॉन है सुरेश पुजारी। अब पुजारी ने क्रेडिट सोसायटी के चेयरमैन को ही धमकी देकर एक करोड़ रुपए का हफ्ता मांग लिया। हफ्ता न देने पर उसने चेयरमैन व उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दे डाली। मगर मामले में शक की सुई उन कर्जखोरों की ओर तब गई जब पुजारी ने कहा कि अगर एक करोड़ नहीं देना है तो इसके बदले इन चार लोगों को दिया गया कर्ज वापस मत मांगना। इसके बाद सोसायटी के चेयरमैन ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। अब पुलिस इन चारों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, कल्पतरु क्रेडिट सोसायटी के चेयरमैन को अंडरवर्ल्ड डॉन सुरेश पुजारी ने फोन पर धमकी दी। पुजारी ने धमकी देते हुए कहा कि एक करोड़ रुपए बतौर हफ्ता दो। हफ्ता नहीं देने पर उसके परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। हफ्ता नहीं देना चाहते हो तो उल्हासनगर के ४ लोगों को जो कर्ज दिए हो, उसे फिर नहीं मांगना। कल्पतरु के चेयरमैन ने इसकी शिकायत उल्हासनगर पुलिस से की है। सोसायटी के चेयरमैन अमित विश्वमित्र वाधवा ने शिकायत दर्ज कराई है कि कल्पतरु क्रेडिट सोसायटी से उल्हासनगर के तीन तथा ठाणे के रहनेवाले एक व्यक्ति ने कर्ज लिया था। लिया गया कर्ज व ब्याज वापस न करना पड़े, इसके लिए चारों अंडरवर्ल्ड डॉन सुरेश पुजारी के पास गए। इसके बाद सुरेश पुजारी ने अलग-अलग अंतर्राष्ट्रीय फोन नंबर से जनवरी, २०२१ से ८ अप्रैल, २०२१ तक अमित को घर व सोसायटी के कार्यालय में फोन कर धमकाया कि परिवार को सलामत चाहते हो तो एक करोड़ रुपए दो। एक करोड़ रुपए नहीं देना चाहते हो तो इन चारों को जो कर्ज दिए हो वह तथा असका ब्याज नहीं मांगना। शिकायत के बाद उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में सुरेश पुजारी सहित कर्ज लेनेवाले चारों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। सहायक पुलिस निरीक्षक अशोक शेंडगे मामले की जांच कर रहे हैं।