भिड़े NCP-BJP कार्यकर्ता, महाराष्ट्र के गृहमंत्री बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई

भिड़े NCP-BJP कार्यकर्ता, महाराष्ट्र के गृहमंत्री बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई

पुणे, पुणे में हुए एक कार्यक्रम में एनसीपी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के एक दिन बाद मंगलवार को पुलिस ने कहा कि एक महिला पर कथित रूप से हमला करने को लेकर तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. वहीं, बीजेपी ने आरोप का खंडन किया है. बता दें कि पुस्तक विमोचन के इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मौजूद थीं.
पूरे मामले को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके विरूद्ध पुलिस मामला दर्ज करेगी. दूसरी तरफ बीजेपी ने दावा किया कि महाराष्ट्र में ‘राज्य प्रायोजित आतंकवाद’ है, जहां एनसीपी, कांग्रेस एवं शिवसेना के साथ सत्ता में है.
बता दें कि सोमवार को पुणे में कांग्रेस और एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने एक लक्जरी होटल के बाहर और बाद में बाल गंधर्व सभागार में महंगाई के विषय पर प्रदर्शन किया था. इस सभागार में ईरानी ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. एनसीपी ने आरोप लगाया कि बाल गंधर्व सभागार में उसकी एक महिला कार्यकर्ता पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला किया.


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week