खेल-खेल में हुए विवाद में मोबाइल टूटने से नाराज, ईंट और डंडों से मारकर हत्या

खेल-खेल में हुए विवाद में मोबाइल टूटने से नाराज, ईंट और डंडों से मारकर हत्या

मुंबई : दोस्तों के साथ मोबाइल में लूडोे गेम खेलना एक युवक के लिए काल बन गया। खेल-खेल में हुए विवाद में युवक की जान चली गई। मोबाइल टूटने से नाराज आरोपी ने ईंट  और डंडों से मारकर उसकी हत्या कर दी। वालिव पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो नाबालिग हैं। वालिव पुलिस स्टेशन के क्राइम पीआई राहुल कुमार पाटील ने बताया कि मृतक संदीप (२४) वसई-पूर्व शिलोत्तर क्षेत्र का निवासी था। संदीप अपने छोटे भाई आदित्य और पत्नी के साथ रहता था। क्षेत्र में रहनेवाले आरोपी आदित्य के मित्र थे। रविवार दोपहर ढाई बजे आरोपी आदित्य के घर लूडो खेलने आए थे। लूडो खेलने दौरान आदित्य का आरोपियों से विवाद हो गया। मृतक के छोटे भाई ने आरोपी को जमीन पर पटक दिया। इस दौरान आरोपी का मोबाइल टूट गया। इसके बाद आरोपी ने आदित्य से बदला लेने के लिए अन्य दोस्तों को बुलाया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। भाई को पिटता देख संदीप बीच-बचाव करने लगा, जिससे नाराज आरोपियों ने संदीप की ईंट  और डंडा मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। संदीप की पत्नी पूनम ने हत्या की जानकारी वालिव पुलिस स्टेशन को दी। हत्यारे वारदात को अंजाम देने में बाद शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे लेकिन वालिव पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने आरोपियों को मुखबिर सूचना और लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को ३० जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week