वीएस आयर ११ सक्सेस इन टेस्ट इनिंग्स क्रिकेट मैदान पर अक्सर बड़े बड़े रिकॉर्ड बन जाते हैं ऐसा ही एक रिकॉर्ड श्रीलंका

वीएस आयर ११ सक्सेस इन टेस्ट इनिंग्स क्रिकेट मैदान पर अक्सर बड़े बड़े रिकॉर्ड बन जाते हैं ऐसा ही एक रिकॉर्ड श्रीलंका

 वीएस आयर ११ सक्सेस इन टेस्ट इनिंग्स क्रिकेट मैदान पर अक्सर बड़े बड़े रिकॉर्ड बन जाते हैं ऐसा ही एक रिकॉर्ड श्रीलंका के क्रिकेटर ने बना डाला उस क्रिकेटर ने अपनी पारी में ११ छक्के जड़े ये सब टेस्ट फॉर्मेट में हुआ श्रीलंका और आयरलैंड के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ये रिकॉर्ड बना टेस्ट पारी में जड़े ११ छक्क

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुसल मेंडिस कुशल मेंडिस ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कमाल की पारी खेली उन्होंने दोहरा शतक जड़ा और इसी के साथ श्रीलंकाई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया कुसल मेंडिस ने २९१ गेंदों पर १८ चौके और ११ छक्के लगाते हुए २४५ रन बनाए श्रीलंका ने अपनी पहली पारी ३ विकेट पर ७०४ रन बनाकर घोषित की तोड़ डाला संगकारा का रिकॉर्ड कुसल मेंडिस ने इसी के साथ दिग्गज कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया मेंडिस एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं २८ वर्षीय इस बल्लेबाज ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की पहली पारी में ११ छक्के लगाकर रिकॉर्ड बनाया पिछला रिकॉर्ड कुमार संगकारा ने बनाया था जिन्होंने २०१४ में बांग्लादेश के खिलाफ एक पारी में ८ छक्के जड़े थे श्रीलंका बेहद मजबूत

गॉल में इस मैच में आयरलैंड ने अपनी पहली पारी में ४९२ रन बनाए टीम के लिए पॉल स्टर्लिंग ने १०३ और कर्टिस कैंफर ने १११ रन बनाए जबकि कप्तान एंडी बॉलबिर्नी ने ९५ रन का योगदान दिया इसके बाद श्रीलंका ने अपनी पहली पारी ३ विकेट पर ७०४ रन बनाकर घोषित की कुसल मेंडिस ने २४५ जबकि ओपनर निशान मदुशंका ने २०५ रन जोड़े कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने १११ और एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद १०० रन बनाए


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week