सूर्यकुमार यादव: भारतीय टीम में जहां इस समय खिलाड़ी अपने आउट ऑफ फॉर्म से जूझ रहे है वहीं दूसरे ओर टीम इंडिया का

सूर्यकुमार यादव: भारतीय टीम में जहां इस समय खिलाड़ी अपने आउट ऑफ फॉर्म से जूझ रहे है वहीं दूसरे ओर टीम इंडिया का

सूर्यकुमार यादव: भारतीय टीम में जहां इस समय खिलाड़ी अपने आउट ऑफ फॉर्म से जूझ रहे है वहीं दूसरे ओर टीम इंडिया का एक ऐसा खिलाड़ी जिसके अंदर रनों की भूख खत्म का नाम नहीं ले रही है हाल में भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट खेलते हुए रनों का बौछार कर दिया जी हाँ हम बात कर रहे है टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जिन्होंने पुलिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है जिसके बाद फैंस भी सूर्या की काफी तारीफ कर रहे है क्या है ये मामला इसको विस्तार से जानते है सूर्यकुमार यादव ने जड़ा दोहरा शतक ३७ चौके ५ छक्के सूर्यकुमार यादव ने मचाई तबाही गेंदबाजों की कुटाई करते हुए ठोक डाला तूफानी दोहरा शतक २

पारसी जिमखाना के तरफ से खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने पुलिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने पायेड स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए रनों की बरसात कर दिया है इस मैच में सूर्या ने आदित्य तारे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए १२४ रनों की शानदार साझेदारी किया वहीं पांचवें विकेट के लिए भी उन्होंने सचिन यादव के साथ २०९ रनों की साझेदारी की। इस दौरान सूर्या ने ३७ चौके और पाँच छक्के जड़े इसके अलावा इन्होंने आईपीएल में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी किया है इनके पिछले आईपीएल प्रदर्शन के दम पर ही इन्हे टीम इंडिया में मौका दिया गया था वहीं इस साल इन्होंने आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं चले थे लेकिन जब बाद में ये फॉर्म आए तो दनादन रन बनाने शुरू कर दिए जिसके कारण मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुँच पाई थी हालांकि मुंबई को प्लेऑफ में हार का सामना करना पड़ा था जिसके कारण ये आईपीएल के रेस से बाहर हो गई अब तक कैसा रहा है टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव का सफर

अब तक सूर्यकुमार यादव टी२० मैच में अपने बल्ले से कोहराम मचाया हुआ है इसके कारण आईसीसी ने इनको टी२० में पहले नंबर पर बने हुए है अभी तक इन्होंने ४८ टी२० मैच में १७५.७६ के स्ट्राइक रेट से १६७५ रन बनाए है जिसमे तीन शतक और १३ अर्धशतक शामिल है वहीं इनको वनडे में ज्यादा मौका नहीं मिल पाया है लेकिन सूर्या ने २३ वनडे मैच में १०२.१२ स्ट्राइक रेट से ४३३ रन बनाए है वहीं टेस्ट मैच में इन्हे मात्र एक मैच खेलने का मौका मिला जिसमे ये सिर्फ ८ रन बनाए है


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week