भारत पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप २०२३ का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया वहीं दूसरी ओर भारत ने चिर

भारत पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप २०२३ का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया वहीं दूसरी ओर भारत ने चिर

 भारत पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप २०२३ का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया वहीं दूसरी ओर भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक शूटआउट में २-० से हराकर पहला पुरुष हॉकी ५ एशिया कप जीत लिया है निर्धारित समय तक स्कोर ४-४ से बराबर था जिसके बाद मैच का नतीजा शूटआउट में जाकर निकला इस जीत के साथ ही भारत ने एफआईएच पुरुष हॉकी ५ वर्ल्ड कप २०२४ में भी प्रवेश कर लिया  भारत के लिए मोहम्मद राहील (१९वां और २६वां) जुगराज सिंह (सातवां) और मनिंदर सिंह (१०वां मिनट) ने निर्धारित समय में गोल दागे वहीं गुरजोत सिंह और मनिंदर सिंह ने शूटआउट में गोल किए पाकिस्तान के लिए निर्धारित समय में अब्दुल रहमान (पांचवां) कप्तान अब्दुल राणा (१३वां) हयात (१४वां) और अरशद लियाकत (१९वां) ने गोल दागे इससे पहले भारत ने शनिवार को ही सेमीफाइनल में मलेशिया Phle १०-४ से रौंदकर फाइनल में प्रवेश किया था दूसरी ओर पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में ओमान को ७-३ से हराकर फाइनल में जगह बनायी थी एलीट पूल चरण में पाकिस्तान से मिली थी हार

भारत को टूर्नामेंट के एलीट पूल चरण के मैच में पाकिस्तान से ४-५ से हार मिली थी भारत की ओर से सेमीफाइनल में मोहम्मद राहील (नौवें १६ वें २४वें २८वें मिनट) मनिंदर सिंह (दूसरे मिनट) पवन राजभर (१३वें मिनट) सुखविंदर (२१वें मिनट) दिप्सन टिर्की (२२वें मिनट) जुगराज सिंह (२३वें मिनट) और गुरजोत सिंह (२९वें मिनट) ने गोल दागे वहीं मलेशिया के लिए कप्तान इस्माइल आसिया अबू (चौथे मिनट) अकहिमुल्लाह अनवर (सातवें १९वें मिनट) मोहम्मद दिन (१९वें मिनट) में गोल किए


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week