हमास वार तारीख गवाह है इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जब जब जंग छिड़ी है इजरायल के दक्षिण पश्चिमी हिस्से पर

हमास वार तारीख गवाह है इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जब जब जंग छिड़ी है इजरायल के दक्षिण पश्चिमी हिस्से पर

 हमास वार तारीख गवाह है इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जब जब जंग छिड़ी है इजरायल के दक्षिण पश्चिमी हिस्से पर मौजूद गाजा पट्टी इलाके ने अपने सीने पर सबसे ज्यादा जख्म खाये हैं करीब ४५ किलोमीटर लंबे और ६ से १० किलोमीटर चौड़े इस इलाके ने जितने बम जितने रॉकेट और जितनी मौत देखी हैं दुनिया के शायद ही किसी दूसरे हिस्से ने देखी हों गाजा पट्टी क्यों बनता है निशाना

गाजा पट्टी पूरी दुनिया की कई पुश्तें ये नाम सुन सुन कर बड़ी हो गईं लेकिन कभी किसी अच्छी वजह से नहीं बल्कि यहां होती लड़ाई बमों की बारिश हमले और मारे जाते लोगों की खबरों के चलतें लेकिन सवाल ये है कि आखिर क्यों है गाजा पट्टी के साथ ऐसा आखिर क्या खास है इस इलाके में आखिर कौन निशाना बनाता है इस इलाके को क्यों यहां रहने वाले लोग हर जंग में दो पाटों के बीच बुरी तरह से पिस जाते है तो आज आपको इसी गाजा पट्टी की बुनियाद के रखे जाने से लेकर इसके तिल तिल कर तबाह होने की पूरी कहानी बताएंगे ऐसे वजूद में आया गाजा पट्टी

अतीत के झरोखे में झांकें तो गाजा पट्टी का इतिहास कोई ७५ साल पुराना है जब इजरायल की बुनियाद रखे जाने के साथ साथ गाजा पट्टी की भी नींव रखी गई असल में दुनिया भर में यहूदियों के पहले और इकलौते देश इजरायल के गठन के साथ ही एक अर्मिस्टाइस रेखा खींची गई थी जिसके तहत गाजा पट्टी में सुन्नी मुस्लिमों को बसाया गया इसी समझौते के तहत ये भी तय हुआ कि गाजा पट्टी के इस इलाके में इजरायल के अरब मुस्लिमों की बसावट होगी  जबकि यहूदी इजरायल में रहेंगे तब इस इलाके पर मिस्र का अधिकार हुआ करता था लेकिन १९६७ में इजरायल और अरब देशों के बीच हुई कब्जे की जंग में जमीन का ये हिस्सा मिस्र के हाथों से निकल कर इजरायल के पास चला गया और इसी के साथ गाजा पट्टी की किस्मत नए सिरे से लिखी जाने लगी फिलिस्तीन के अधीन स्वायत शासी इलाका था गाजा

अगर और पीछे लौट कर देखें तो १९१८ से १९४८ तक इस पर ब्रिटेन का कब्जा था जबकि उससे पहले इस इलाके पर ऑटोमन साम्राज्य की हुकूमत हुआ करती थी लेकिन इजरायल के कब्जे में आने के बाद गाज़ा पट्टी को १९९३ में हुए ओस्लो समझौते के तहत फिलिस्तीनी प्राधिकरण के स्वायत शासी इलाके के तौर पर चिह्नित कर दिया गया. इसके बाद २००५ के आते आते इजरायल ने अपने लोगों को गाजा से हटा लिया इजरायली बस्तियां खत्म कर दी गईं और इजरायली कैबिनेट ने आधिकारिक तौर पर गाजा पट्टी से अपना सैन्य कब्जा खत्म करने का ऐलान कर दिया


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week