विश्व ग्राउंड अटैक की जगह सर्जिकल स्ट्राइक का रास्ता, गाजा में घुसकर चुन-चुनकर हमास के ठिकाने खत्म कर रही इजरायली सेना

विश्व ग्राउंड अटैक की जगह सर्जिकल स्ट्राइक का रास्ता, गाजा में घुसकर चुन-चुनकर हमास के ठिकाने खत्म कर रही इजरायली सेना

हमास के खात्मे के लिए मैदान में उतरी इजरायल की सेना ने अपने युद्ध की रणनीति चेंज कर दी है इजरायल की सेना अब गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर रही है इजरायली सैनिक ने गुरुवार रात उत्तरी गाजा में एंट्री की और हमास के खिलाफ ऑपरेशन चलाया. इस कार्रवाई में हमास के कई ठिकाने तबाह हो गए हैं, जिसमें रॉकेट लांचर्स, कमांड सेंटर और सुरंग शामिल हैं

दक्षिणी गाजा पट्टी में इजरायल की सेना ने अटैक किया है यहां घर मलबे में बदल गए हैं

इजरायल और हमास के बीच युद्ध की २१ दिन बाद तस्वीर साफ होने लगी है हमास के खात्मे की कसम खाकर युद्ध के मैदान में उतरा इजरायल हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहा है. गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन की चर्चाओं के बीच इजरायल ने वॉर की अपनी पूरी रणनीति बदल दी है यही वजह है कि इजरायल अब जमीनी हमले की बजाय भारत की तरह सर्जिकल स्ट्राइक पर जोर दे रहा है पहले हमास के ठिकानों को चिह्नित किया जा रहा है उसके बाद ऊपर से बमबारी रॉकेट और मिसाइलें दागकर तबाही के निशान छोड़े जा रहे हैं

इजरायल की नई रणनीति से हमास के लड़ाके भी हैरान हैं और छिपकर भागने के लिए नए ठिकानों की तलाश में हैं हालांकि यह कारगर साबित नहीं हो रहा है इजरायल ने हमास के लड़ाकों के साथ हिजबुल्लाह से निपटने के लिए भी ऑपरेशन तेज कर दिया है इजरायल का कहना है कि गाजा से हमास ने रॉकेट हमले किए हैं, जिससे कई इजरायली नागरिकों को चोटें आई हैं उसके बाद हमने सर्जिकल स्ट्राइक तेज की है सुरंगें बनाकर छिपे हैं हमास के लड़ाके गाजा पट्टी में इजरायली एयरस्ट्राइक जारी

इजरायली हमले में हमास इंटेलिजेंस का डिप्टी हेड ढेर रची थी ७ अक्टूबर के हमले की साजिश 

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन और इजरायली पीएम नेतन्याहू गाजा में बमबारी नहीं रुकी तो इसकी आग में अमेरिका भी जलेगा ईरान की धमकी 

सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि गाजा में हमास के लड़ाके सुरंग बनाकर भी छिपे हैं और इजरायल पर हमले की रणनीति तैयार कर रहे हैं ये सुरंगें इजरायल के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही हैं गाजा में हमास का सैकड़ों किलोमीटर लंबा और ८० मीटर तक गहरा सुरंग नेटवर्क है इनमें अटैक के लिए हथियार स्मलिंग जरूरी स्टोरेज की व्यवस्था की गई है ऐसे में जमीन के नीचे छिपे हमास के लड़ाकों से निपटने के लिए इजरायल के विशेष बलों को बेहद चुनौती का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में इजरायल को जमीनी हमले को लेकर नए सिरे रणनीति तैयार करनी पड़ी है

इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमला बोला है अब ग्राउंड नहीं सर्जिकल स्ट्राइक तेज करेगा इजरायल

इजरायल ने तय किया है कि अब ग्राउंड नहीं बल्कि सर्जिकल स्ट्राइक पर जोर दिया जाएगा ऐसे में सेना ने पहले हमास के सुरक्षित ठिकानों का पता लगाया है उसके बाद सिलसिलेबार हमले तेज कर दिए हैं इजरायली सेना अब सीधे हमला नहीं कर रही है बल्कि सर्जिकल स्ट्राइक कर रही है इतना ही नहीं गाजा पट्टी में अब इजरायल अपनी पूरी सेना नहीं घुसा रहा है बल्कि चिह्नित जगहों पर बम गिराए जा रहे हैं


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week