वनडे वर्ल्ड कप २०२३ में गुरुवार ९ नवंबर को न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को २३.२ ओवरों में ५ विकेट से हराकर पाकिस्तान के

वनडे वर्ल्ड कप २०२३ में गुरुवार ९ नवंबर को न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को २३.२ ओवरों में ५ विकेट से हराकर पाकिस्तान के

वनडे वर्ल्ड कप २०२३ में गुरुवार ९ नवंबर को न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को २३.२ ओवरों में ५ विकेट से हराकर पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं इस जीत से कीवी टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री के लिए अपनी दावेदारी बेहद मजबूत कर ली है मगर इससे बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान का बोरिया बिस्तर बंधता नजर आ रहा है जानिए सेमीफाइनल का समी पाकिस्तान सेमी फाइनल सकेनेरिय इन वॉर्ल्ड कप २०२३ भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप २०२३ अब सेमीफाइनल में एंट्री कर चुका है सेमीफाइनल के लिए तीन टीमें भारत साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही तय हो चुकीं जबकि चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी दावेदारी बेहद मजबूत कर ली है

कह सकते हैं कि न्यूजीलैंड ही वो चौथी टीम होने वाली है जो भारत से पहले सेमीफाइनल में भिड़ेगी यानी पाकिस्तान टीम का सफर अब खत्म ही मान लीजिए न्यूजीलैंड ने गुरुवार ९ नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला जिसे २३.२ ओवरों में ही ५ विकेट से जीत लिया इस धमाकेदार जीत के साथ कीवी टीम के १० अंक हो गए हैं और उसका नेट रनरेट भी +०.७४७ का हो गया है जबकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान टीमें भी अभी सेमीफाइनल में चौथे नंबर की दावेदारी कर रही हैं मगर इन दोनों की ही उम्मीदें एकदम ना के बराबर ही हैं सेमीफाइनल के लिए इंग्लिश टीम को दिन में तारे दिखाने होंगे

पाकिस्तान टीम का ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ ११ नवंबर को होना है यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा यदि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में एंट्री करनी है तो अंग्रेजों को दिन में तारे दिखाने होंगे यानी की बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ २८७ रनों के अंतर से मैच जीतना होगा इतने बड़े अंतर से मैच जीतने के लिए पाकिस्तान को ४०० या ४५० से ज्यादा का स्कोर बनाना होगा इसके बाद दमदार गेंदबाजी भी करना होगी मगर उसका पिछला प्रदर्शन देखते हुए ऐसा कर पाना बेहद मुश्किल लग रहा है

दूसरा ऑप्शन यह भी है कि यदि इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम बाद में बैटिंग करती है यानी टारगेट चेज करती है तो उसे १६ गेंदों में ही इंग्लैंड को ऑलआउट करना होगा और २८४ गेंद बाकी रहते हुए मुकाबला जीतना होगा यह तो किसी चमत्कार से कम नहीं होगा ऐसे में दोनों ही मामलों में पाकिस्तान को अब कुदरत के निजाम का ही सहारा मान सकते हैं


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week