महाराष्ट्र लॉक सभा इलेक्शन २०२४ महाराष्ट्र में पांचवे चरण का चुनाव २० मई को है इस दिन मुंबई की ६ सीटों समेत कुल १३

महाराष्ट्र लॉक सभा इलेक्शन २०२४ महाराष्ट्र में पांचवे चरण का चुनाव २० मई को है इस दिन मुंबई की ६ सीटों समेत कुल १३

महाराष्ट्र लॉक सभा इलेक्शन २०२४ महाराष्ट्र में पांचवे चरण का चुनाव २० मई को है इस दिन मुंबई की ६ सीटों समेत कुल १३ सीटों पर मतदान होगा राज्य में बीजेपी ज्यादा से ज्यादा सीटें जितने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है लोकसभा चुनाव के बीच डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का सीएम पद को लेकर बड़ा बयान सामने आया है

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में देवेंद्र फडणवीस ने कहा विधानसभा में ११५ सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है अगर हम शिवसेना और एनसीपी की संख्या को जोड़ दें तो भी बीजेपी बहुत आगे है इसलिए हम अपने सहयोगियों से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बीजेपी सीएम की कुर्सी पर दावा करेगी सीएम कौन होगा इसका फैसला हमारा संसदीय बोर्ड हमारे सहयोगियों के परामर्श से करेगा महायुति में सीटों का बंटवारा

महाराष्ट्र के लोकसभा चुनावों में बीजेपी बड़े भाई' की भूमिका में है बीजेपी राज्य में शिवसेना और एनसीपी की तुलना में सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है महायुति गठबंधन में सीटों का विभाजन पहले ही हो चुका है जिसके अनुसार बीजेपी २८ सीटों पर, शिवसेना १५ सीटों पर, एनसीपी ४ सीटों पर और राष्ट्रीय समाज पक्ष १ सीट पर चुनाव लड़ रही है गठबंधन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि और राज्य सरकार के कार्यों को सामने रखकर ४५ सीटों को जितने का लक्ष्य रखा है

बीजेपी जिन २८ सीटों पर अपनी ताकत आजमा रही है उनमें मुंबई और नागपुर के विभिन्न क्षेत्रों सहित चंद्रपुर भंडारा गोंदिया गढ़चिरौली-चिमूर अकोला अमरावती वर्धा नांदेड़ लातूर सोलापुर माढ़ा सातारा रत्‍नागिरि सिंधुदुर्ग नंदुरबार जलगांव रावेर जालना पुणे सांगली अहमदनगर बीड धुले डिंडोरी पालघर और भिवंडी शामिल हैं एनसीपी और शिवसेना किन सीटों पर लड़ रही चुनाव

एनसीपी बारामती, रायगढ़, धाराशिव और शिरूर से चुनावी दंगल में उतर रही है जबकि शिवसेना मुंबई दक्षिण मुंबई उत्तर पश्चिम मुंबई दक्षिण मध्य ठाणे नासिक कल्याण कोल्हापुर हातकणंगले हिंगोली, यवतमाल-वाशिम शिरडी रामटेक बुलढाणा मावल और औरंगाबाद से अपने प्रत्याशी खड़े कर रही है महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव २०१९ के नतीजे

लोकसभा चुनाव २०१९ के नतीजों की अगर बात करें तो बीजेपी ने कुल २५ सीटों पर चुनाव लड़ा था जहां पार्टी ने २३ सीटें जीती थी. शिवसेना ने २२ में से १८ सीटें अपने नाम कीं दोनों दलों ने मिलकर कुल ४८ लोकसभा सीटों में से ४१ सीटें जीतीं जबकि एनसीपी ने चार कांग्रेस एमआईएम और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने एक-एक सीट पर विजय प्राप्त की थी


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week