महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन लोकसभा का चुनाव जीतेगी उद्धव ठाकरे ने दादर में

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन लोकसभा का चुनाव जीतेगी उद्धव ठाकरे ने दादर में

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन लोकसभा का चुनाव जीतेगी उद्धव ठाकरे ने दादर में एक रैली के दौरान शनिवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को एक अच्छी नींद लगे मैं इसकी शुभकामनाएं देता हूं चार जून के बाद इंडिया गठबंधन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मैं उन्हें आमंत्रित करूंगा

बता दें कि महाराष्ट्र की बाकी १३ सीटों पर २० मई को मतदान कराया जाएगा जिसके प्रचार का आज आखिरी दिन है २० मई को धुले डिंडोरी नासिक पालघर भिवंडी कल्याण ठाणे मुंबई उत्तर मुंबई उत्तर पश्चिम मुंबई उत्तर पूर्व मुंबई उत्तर मध्य मुंबई दक्षिण मध्य और मुंबई साउथ की सीटों पर मतदान कराया जाना है इन सीटों के लिए प्रचार का शोर आज थम जाएगा प्रचार के आखिरी दिन उद्धव ठाकरे ने विक्रोली दादर और भगत सिंह नगर में जनसभा को संबोधित किया प्रचार के आखिरी दिन पार्टियों की ताबड़तोड़ रैलियां

उद्धव ठाकरे ने महाविकास अघाड़ी की प्रेस कॉन्फ्रेस में भी शिरकत की जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और शरद पवार भी मौजूद थे इसमें उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए उधर महायुति की तरफ से भी बीजेपी शिवसेना और एनसीपी ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं बीजेपी की ओर से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने धुले में रैली की और दावा किया कि देश में सुरक्षा केवल एनडीए दे सकती है उन्होंने यूपी का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरे सात साल के कार्यकाल में यूपी में दंगे नहीं हुए डिप्टी सीएम फडणवीस ने किया यह दावा

उधर देवेंद्र फडणवीस ने यह दावा किया कि पहले चार चरण में महाराष्ट्र में महायुति के समर्थन में वोट पड़े हैं जबकि पांचवें चरण में भी महायुति को ही वोट पड़ेगा उन्होंने कहा कि पांचवा चरण बीजेपी के लिए और भी अच्छा रहेगा क्योंकि मुंबई की सीटों पर चुनाव होने वाला है और मुंबईकर पीएम मोदी को पसंद करते हैं 


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week