महाराष्ट्रा लोक सभा इलेक्शन रिजल्ट २०२४ छत्रपति संभाजी नगर की औरंगाबाद सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) उम्मीदवार इम्तियाज

महाराष्ट्रा लोक सभा इलेक्शन रिजल्ट २०२४ छत्रपति संभाजी नगर की औरंगाबाद सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) उम्मीदवार इम्तियाज

महाराष्ट्रम लोक सभा इलेक्शन रिजल्ट २०२४ छत्रपति संभाजी नगर की औरंगाबाद सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) उम्मीदवार इम्तियाज जलील ताजा रुझानों में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं यहां शिवसेना के संदीपन राव भूमरे १४६५६ वोटों से आगे हैं जबकि प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी उम्मीदवार अफसार खान १८२४९ वोटों के साथ दूसरे नंबर हैं. तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी है

बता दें इससे पहले शुरूआती रुझानों में एआईएमआईएम उम्मीदवार इम्तियाज जलील पहले नंबर पर और शिवसेना के संदीपन राव भूमरे चौथे नंबर थे लेकिन अब शिवसेना पहले और एआईएमआईएमएल चौथे नंबर पर शिफ्ट हो गई है जबकि वंचित बहुजन आघाडी उम्मीदवार अफसार खान शुरू से दूसरे नंबर पर कब्जा जमाए हुए है ओवैसी ने की थी प्रकाश आंबेडकर को समर्थन देने की बात

बता दें चुनाव से पहले महाराष्ट्र की अकोला सीट पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रकाश आंबेडकर को समर्थन देने की बात कही थी लेकिन औरंगाबाद सीट पर दोनों ने अलग अलग चुनाव लड़ा गौरतलब है कि एआईएमआईएम और वीबीए ने २०१९ के लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन किया था लेकिन उस साल के अंत में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान गठबंधन टूट गया

इस सीट पर कुल ३७ कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं लेकिन ताजा रुझानों के अनुसार मुख्य मुकाबला शिवसेना और वंचित बहुजन आघाडी के बीच है महायुति और महाविकास आघाडी में यह सीट शिवसेना के दो गुटों को मिली है ऐसे में यहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है

औरंगाबाद लोकसभा सीट पर चौथे चरण में वोट डाले गए थे लोकसभा चुनावों की वोटिंग में यहां पर ६३.०३ फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी राजनीतिक इतिहास की बात करें तो शुरू में यह कांग्रेस का गढ़ रहा लेकिन १९९९ आते-आते शिवसेना ने यहां कब्जा कर लिया लेकिन इस बार शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट अभी सातवें स्थान पर है महाविकास आघाड़ी ने यहां शिवसेना यूबीटी उम्मदीवार सांसद चंद्रकांत खैरे को चुानवी मैदान में उतारा है  


लोगसत्ता न्यूज
Anilkumar Upadhyay

Most Popular News of this Week