दिल्ली नए साल की शुरुआत में अब महज सप्ताह भर का समय शेष बचा है नए साल की शुरुआत के साथ ही सभी राजनीतिक

दिल्ली नए साल की शुरुआत में अब महज सप्ताह भर का समय शेष बचा है नए साल की शुरुआत के साथ ही सभी राजनीतिक

दिल्ली नए साल की शुरुआत में अब महज सप्ताह भर का समय शेष बचा है नए साल की शुरुआत के साथ ही सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनावों की तैयारियों को तेज कर जीत को सुनिश्चित करने के लिए पूरे दम खम के साथ जुट जाएगी लेकिन इससे पहले साल की शुरुआत राज्यससभा के सदस्यों के चुनाव के साथ होगी दिल्ली में तीन राज्यसभा सदस्यों के लिए १० जनवरी से नॉमिनेशन शुरू होगा इसके लिए २ जनवरी को अधिसूचना जारी होगी इसके बाद ही पता चल पाएगा कि १९ जनवरी को कौन कौन राज्यसभा पहुंचेंगे (संजय सिंह और सुशील गुप्ता का दोबारा राज्यसभा पहुंचना लगभग तय) 

बता दें कि, दिल्ली से अभी संजय सिंह सुशील कुमार गुप्ता और नारायण दास गुप्ता राज्यसभा के सदस्य हैं और इनका कार्यकाल २७ जनवरी २०२४ को समाप्त हो रहा है दिल्ली की ७० सदस्यीय विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ ६२ सीटें जीती थी, और बीजेपी ८ सीटों पर जीत के साथ मुख्य विपक्षी दल है आप की तरफ से राज्यसभा सांसदों के लिए भेजे जाने वाले नामों की बात करें तो अटकलें हैं कि शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद वर्तमान राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पार्टी दोबारा राज्यसभा भेज सकती है जबकि हरियाणा के पार्टी अध्यक्ष सुशील गुप्ता को भी दूसरा मौका मिलने की पूरी संभावना है पार्टी सूत्रों की मानें तो हरियाणा में पार्टी की जमीन तैयार करने में दिन रात जुटे रहने वाले सुशील कुमार गुप्ता को हरियाणा में विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर से संसद भेजा जा सकता है (एनडी गुप्ता की विदाई तय तीसरे नाम की रेस में कई चेहरे) 

वहीं नारायण दास गुप्ता की विदाई तय मानी जा रही है बताया जा रहा है कि बढ़ती उम्र एवं व्यक्तिगत कारणों से उन्होने सक्रिय राजनीति से फिलहाल खुद को दूर कर रखा है जिसे देखते हुए तीसरे नाम को लेकर पार्टी की तरफ से मंथन जारी है तीसरे सदस्य के नाम की रेस में जो नाम सबसे आगे चल रहा है वह है जस्मीन शाह उसके बाद केजरीवाल के विश्वासी और आंदोलन की सहयोगी अवस्थी का नाम सामने आ रहा है राज्यसभा सांसद बनने से पहले संदीप पाठक भी अस्वथी के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में बैंक एंड पर प्रबंधन कार्य संभाल रहे थे हालांकि अभी तक पार्टी की तरफ से किसी के भी नाम को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं कि गई है बता दें कि पंजाब के ७ और दिल्ली के ३ राज्यसभा सांसदों को मिला कर आप के पास कुल १० राज्यसभा सांसद हैं जिनमें से दिल्ली के तीन सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है


लोगसत्ता न्यूज
Dr. श्याम बी पांडे

Most Popular News of this Week