वामन द्वादशी राजा बलि का अहंकार दूर करने के लिए इस दिन श्री हरि ने लिया वामन अवतार

वामन द्वादशी राजा बलि का अहंकार दूर करने के लिए इस दिन श्री हरि ने लिया वामन अवतार

  भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को वामन द्वादशी का त्योहार मनाया जाता है  वामन द्वादशी के दिन भगवान श्री हरि विष्णु के वामन अवतार की पूजा की जाती है  दानवों के राजा बलि का अहंकार दूर करने के लिए इस तिथि पर भगवान श्री हरि विष्णु ने वामन अवतार लिया  इस दिन मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है भगवान श्री हरि का स्मरण करते हुए उनके अवतारों का वर्णन किया जाता है 

इस व्रत का पालन करने से परिवार में सुख शांति और समृद्धि का वास होता है  इस दिन से ही राजा बलि के राज्य केरल में ओणम महोत्सव आरंभ हो जाता है  इस दिन श्रीभागवत कथा का पाठ करने से शुभ फल की प्राप्त होती है  इस दिन दक्षिणावर्ती शंख में गाय का दूध लेकर भगवान वामन का अभिषेक करें इस व्रत में पूजा अर्चना के बाद भगवान वामन की कथा सुनें और आरती करें  इस व्रत में दान करें  जरूरतमंद को भोजन कराएं  इस दिन श्रीविष्णु सहस्त्रनाम का जाप करने से सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं  इस दिन भागवत कथा का पाठ करें  वामन अवतार की कथा का श्रवण करें  संध्या समय व्रती को वामन भगवान का पूजन करना चाहिए और व्रत कथा सुननी चाहिए  वामन द्वादशी के दिन कांसे के बर्तन में घी का दीपक जलाकर वामन भगवान के समक्ष रखें  भगवान वामन को नारियल पर मौली लपेटकर अर्पित करें 


लोगसत्ता न्यूज
राम अरबिंद दुबे

Most Popular News of this Week