बड़ा होता है? गाड़ी के स्टार्स से कर सकते हैं पहचान

बड़ा होता है? गाड़ी के स्टार्स से कर सकते हैं पहचान

 दिल्ली: पुलिस को हम हमेशा अपने आस-पास पाते हैं. हमारे आम झगड़े से लेकर बड़े-बड़े केस सबसे पहले पुलिस प्रशासन के ही पास पहुंचते हैं. किसी भी शिकायत के लिए हम थाने पर जाते हैं. वहां, पुलिस अफसर का संबोधन उनके शॉर्ट फॉर्म से किया जाता है. जैसे कि SHO, CO, SI आदि. बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो इनके मतलब नहीं जानते हैं. यहां तक कि लोगों की बीच इस बात को लेकर भी दुविधा होती है कि कौन बड़ा है? सबसे सामान्य सवाल है कि DIG और DSP में कौन बड़ा है?  आज के Knowledge पैकेज में हम आपको भारतीय पुलिस की रैंकिंग सिस्टम (Indian Police Ranking System) के बारे में बता रहे हैं. 


DIG और DGP कौन बड़ा होता है? 
पुलिस प्रशासन में सबसे बड़ा पद पुलिस महानिदेशक यानी DGP का होता है. जो पूरे प्रदेश की पुलिस का मुखिया होता है. वहीं, पुलिस उपमहानिरीक्षक यानी DIP किसी जोन की पुलिस में दूसरे नंबर का अधिकारी होता है. पुलिस की रैकिंग कुछ इस तरह की है-

D.G.P- पुलिस महानिदेशक (राज्य पुलिस का मुखिया. कुछ स्थानों पर CP यानी कमिश्नर ऑफ पुलिस भी कहा जाता है.)
A.D.G.P- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक 
I.G- पुलिस महानिरीक्षक (जोन का मुखिया)
D.I.G- पुलिस उपमहानिरीक्षक
S.S.P- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (जिले का मुखिया- लेकिन यह पद खासकर बड़े शहरों में होता है)
S.P- पुलिस अधीक्षक (जिले का मुखिया, ग्रामीण क्षेत्र और छोटे शहरों में यह पद होता है)
A.S.P- सहायक पुलिस अधीक्षक
D.S.P- पुलिस उपाधीक्षक
S.H.O-थाना अधिकारी (थाना इंचार्ज, खासकर शहरों में. ग्रामीण क्षेत्रों में CO यानी क्षेत्राधिकारी का भी पद होता है. जो इसके ही समकक्ष होता है। लेकिन ये 3-4 थानों को कवर करते हैं.दोनों ही अफसर की रैंकिग एक होती है. दोनों ही पुलिस इंस्पेक्टर होते हैं.)
S.I = उप निरीक्षक
ASI = सहायक उप निरीक्षक
कॉन्स्टेबल


गाड़ी में लगे स्टार से भी पहचान सकते हैं, कौन-सा बड़ा अधिकारी है? 
कई गाड़ियों ने नंबर्स प्लेट्स के साथ ऊपर स्टार्स लगे होते हैं. अगर नीली प्लेट पर स्टार्स लगे हैं, तो समझिए पुलिस की गाड़ी है. अगर गाड़ी पर तीन स्टार है, तो वह गाड़ी DGP की होगी. गाड़ी में दो स्टार्स लगे हैं, तो उस गाड़ी में IG रैंक का अधिकारी बैठा होता है. वहीं, अगर सिर्फ एक स्टार लगा है, तो उसमें DIG रैंक का अधिकारी बैठा हो सकता है.


लोगसत्ता न्यूज
नवनीत नारायण घरत

Most Popular News of this Week